scorecardresearch
 

NewsWrap: लोकसभा में तीन तलाक बिल पास कराने की कोशिश, पढ़ें बड़ी खबरें

लोकसभा में चर्चा के बाद तीन तलाक बिल को पारित किए जाने की संभावना है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. पीएम नरेंद्र मोदी तीन तलाक बिल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता कई बार जाहिर कर चुके हैं. पढ़ें गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने की उम्मीद (फोटो-IANS)
लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने की उम्मीद (फोटो-IANS)

1-लोकसभा से आज तीन तलाक बिल पास कराने की तैयारी में सरकार, BJP ने जारी किया व्हिप

मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने का जो वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, उसे पूरा करने की दिशा में आज यानी गुरुवार को सरकार एक और कदम उठाने जा रही है. मई में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद लोकसभा के पहले सत्र के पहले ही दिन सरकार ने तीन तलाक विधेयक का मसौदा पेश किया था. आज लोकसभा की मंजूरी के लिए इस विधेयक को रखा जाएगा.

2-ट्रंप मामले से ध्यान हटाने के लिए ट्रिपल तलाक बिल लाई मोदी सरकार: मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पास कराने की मोदी सरकार की तैयारियों से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल की आज लोकसभा में नाटकीय उपस्थिति होगी. ये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से ध्यान भटकाने के लिए है. यदि एनडीए और बीजेपी मुस्लिम पर्सनल लॉ में हस्तक्षेप करने की इच्छुक है, तो वह समुदाय से परामर्श क्यों नहीं करती है और इसे 1950 के हिंदू कोड बिल की तरह समग्र रूप से संहिताबद्ध करे.

Advertisement

3-बनी रहेगी या टूटेगी कोहली-शास्त्री की जोड़ी? BCCI ने दिया ये बड़ा संकेत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय टीम के मुख्य कोच और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आवेदन मांगे हैं. वहीं, बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि यह जरूरी है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री इस पद पर बने रहें, ताकि कप्तान विराट कोहली को आगे बढ़ने में मदद मिले.

4-ब्रिटेन की गृहमंत्री बनीं भारतवंशी प्रीति पटेल, पीएम मोदी की हैं बड़ी प्रशंसक

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृहमंत्री और पाकिस्तानी मूल के साजिद जावीद को वित्तमंत्री नियुक्त किया है. प्रीति पटेल भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जिनको ब्रिटेन का गृहमंत्री बनाया गया है. इससे पहले एक विवाद के चलते प्रीति पटेल को टेरीजा मे कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था.

5-सिख ड्राइवर और नाबालिग बेटे की पिटाई में दिल्ली पुलिस के दो सिपाही बर्खास्त

दिल्ली के मुखर्जी नगर में ऑटो ड्राइवर से मारपीट के मामले में पुलिस ने कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र शेखावत और कॉन्टेबल सत्य प्रकाश को बर्खास्त कर दिया है. मुखर्जी नगर थाने के बाहर पुलिसकर्मियों ने ऑटो ड्राइवर और उसके नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की थी और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था.

Advertisement
Advertisement