scorecardresearch
 

16 मार्च, 2014: दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

10:00 PM देश में इतनी खराब सरकार कभी नहीं रही: जयललिता
जयललिता ने रविवार को केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में इतनी बुरी सरकार कभी नहीं रही.

8:32 PM मीडिया का एक तबका केजरीवाल के खिलाफ: शाजिया इल्मी

07:14 PM मोदी को हराने के लिए कांग्रेस ने भी कसी कमर
वाराणसी सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कांग्रेस भी कमर कसती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता अनिल शास्‍त्री ने ट्वीट किया है कि मोदी को हराने के लिए उनकी पार्टी SP, BSP के साथ साझा उम्‍मीदवार उतार सकती है.

6:22 PM केजरीवाल के समर्थन में विचार संभव: सपा
आज तक पर बोले एसपी के नेता रविदास मेहरोत्रा - केजरीवाल के समर्थन में विचार संभव

Advertisement

5:55 PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा - मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना एक चुनौती. 23 मार्च को वाराणसी में रैली के दौरान करूंगा ऐलान. पार्टी चाहती है कि मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ूं. इस पर वाराणसी में करूंगा रायशुमारी. केजरीवाल ने किया मोदी पर हमला, कहा - सेफ सीट खोजने वाले व्यक्ति कैसे बहादुर प्रधानमंत्री हो सकते हैं.

5:35 PM गुजरात में पैसे देकर उद्योग लगाए जाते हैं: केजरीवाल
गुजरात में पैसे देकर उद्योग लगाए जाते हैं. लोग आम आदमी पार्टी को छोड़ सबसे दुखी हैं. AAP एक ईमानदार पार्टी है. मीडिया एक साल से गुजरात में विकास दिखा रहा है. गुजरात में एक भी काम बिना पैसे के नहीं.

5:18 PM बीजेपी-कांग्रेस से लोग दुखी हैं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा - बीजेपी-कांग्रेस से लोग दुखी हैं. लोग कहते हैं दिल्ली में हमारी सरकार अच्छी थी.

5:16 PM देश पर बोझ हैं राहुल गांधी: कुमार विश्वास

4:58 PM राहुल के पास कहने के लिए और कुछ नहीं: बीजेपी
बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी का राहुल पर पलटवार, कहा - राहुल के पास कहने के लिए और कुछ नहीं, ये वोट ना जाति के नाम पर और ना ही धर्म के नाम पर, ये वोट देश के नाम होगा.

Advertisement

4:52 PM 1984 के दंगों पर पीएम ने माफी मांग ली है: राहुल गांधी
1984 के सिख विरोधी दंगे पर राहुल ने कहा - प्रधानमंत्री ने माफी मांग ली है और सोनिया गांधी ने खेद जताया, मैं पूरी तरह उनकी भावनाओं के साथ हूं.

4:49 PM समान विचारधारा वाले दलों के साथ काम करेंगे: राहुल गांधी

04:11 PM कांग्रेस को 2009 के चुनाव से भी ज्‍यादा सीटें मिलेंगी: राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को इस बार 2009 के चुनाव से भी ज्‍यादा सीटें मिलेंगी. उन्‍होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस को बहुमत हासिल होगा.

01:37 PM जेडीयू ने जारी की बिहार में प्रत्‍याशियों की सूची, शरद मधेपुरा से लड़ेंगे चुनाव
जेडीयू ने जारी की बिहार में प्रत्‍याशियों की सूची, शरद मधेपुरा से लड़ेंगे चुनाव. इनके अलावा पाटलिपुत्र से रंजन यादव. खगडि़या से दिनेश यादव. गोपालगंज से अनिल कुमार यादव. बक्‍सर से श्‍याम लाल कुशवाहा. कटिहार से प्रोफेसर रामप्रकाश महतो. आरा से मीना सिंह, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा. मुजफ्फरपुर से विजेन्‍द्र चौधरी. जहानाबाद से अनिल शर्मा.

11:35 AM लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे मनीष तिवारी
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे मनीष तिवारी. खराब सेहत के कारण लिया फैसला.

11:10 AM नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल: सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से अरविंद केजरीवाल का चुनाव लड़ना तय हो गया है. आम आदमी पार्टी जल्‍द ही इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी. 23 मार्च को पार्टी वाराणसी में बड़ी चुनावी रैली कर सकती है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने वाराणसी पहुंचने के निर्देश.

Advertisement

10:40 AM अभी फैसला नहीं किया किस सीट से लड़ना है: केजरीवाल
मोदी के वाराणसी से लड़ने पर बोले अरविंद केजरीवाल, 'अभी फैसला नहीं किया किस सीट से लड़ना है'

8:48 AM मुंबई: ठाणे के रिहाइशी इलाके में इमारत में लगी आग, 2 की मौत
मुंबई: ठाणे के रिहाइशी इलाके में इमारत में लगी आग, 2 की मौत. सुन्‍दरवन कॉम्‍प्‍लेक्‍स के इमारत के 5वें मंजिल पर लगी आग. दमकल की 10 गाडि़यां मौके पर पहुंची.

08:01AM मलेशियाई विमान से भारत पर आतंकी हमले की आशंका: स्‍ट्रोब टालबोट
अमेरिका के पूर्व उप-विदेश मंत्री स्‍ट्रोब टालबोट का ट्वीट- मलेशिया के लापता विमान से भारत पर 9/11 जैसे आतंकी हमले की आशंका. बीते कई दिनों से लापता है मलेशियाई विमान. विमान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

बीजेपी ने किया दिल्ली की सातों सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान
दिल्ली की सातों सीटों का भी एलान, डॉ हर्षवर्धन. उदित राज, मनोज तिवारी को टिकट.

06:20AM दिल्ली: यमुना बाज़ार मन्दिर फ्लाईओवर पर बाइक सवार की मौत
दिल्ली के यमुना बाज़ार मन्दिर के फ्लाईओवर पर शनिवार रात एक बाइक चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मरने वाले शख्स का नाम पंकज है जो नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के ब्रिजपुरी के इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

05:30AM आज होगा वर्ल्ड टी 20 का आगाज
बांग्लादेश से अफगानिस्तान और हांगकांग से नेपाल की भिड़ंत, 21 मार्च को होगा भारत का पहला मुकाबला

Advertisement

04:30AM बीजेपी की चौथी लिस्ट में वंशवाद को भी जगह.
कल्याण सिंह के बेटे राजबीर को एटा से टिकट तो रमन सिंह के बेटे को भी बने लोकसभा प्रत्याशी.

02:15AM बिहार के पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को मिला टिकट
बिहार के पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को मिला टिकट. अमृतसर में नवजोत सिद्धू की जगह अरुण जेटली को मिला टिकट, चंडीगढ़ से लड़ेंगी किरण खेर.

01:10AM लखनऊ से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे राजनाथ सिंह
लखनऊ से राजनाथ सिंह लड़ेंगे चुनाव. कानपुर से मुरली मनोहर जोशी को टिकट. झांसी से किस्मत आजमाएंगी उमा भारती.

12:10 AM वाराणसी से चुनाव लड़ना सम्मान की बात: मोदी

12:05 AM बीजेपी गुजरात के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान 19 मार्च को करेगी

Advertisement
Advertisement