दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी का भारत से नाता टूट गया. लगातार बढ़ रहे विवाद के बाद नेस्ले ने प्रोडक्ट को भारतीय बाजार से वापस लेने का फैसला लिया है, तो वहीं मणिपुर में सेना पर हुए आतंकी हमले में 20 जवान शहीद हो गए हैं. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
1. नेस्ले इंडिया ने बाजार से Maggi को वापस लिया
टू मिनट नूडल्स 'मैगी' का देश से करीब 30 साल पुराना रिश्ता आखिरकार टूट गया है. बैन और मुसीबतों की मार के बीच इसे बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने प्रोडक्ट को भारतीय बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. गुरुवार देर रात कंपनी ने इस बाबत अपनी वेबसाइट पर ऐलान करते हुए कहा, 'हालांकि 'मैगी' पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कंपनी इसे भारतीय बाजार से वापस लेने जा रही है.'
2. मणिपुर में दो दशक का सबसे बड़ा आतंकी हमला
मणिपुर के चंदेल जिले में आतंकियों ने दो दशक के सबसे भयावह हमले में गुरुवार को सेना के एक काफिले पर घात लगाकर धावा बोल दिया, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए और 11 अन्य घायल हो गए. सेना और प्रशासनिक अधिकारियों को इस हमले में मणिपुर के उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) तथा मीतेई विद्रोही संगठन कांगलेई यावोल कन्ना लुप (KYKL) के शामिल होने का संदेह है.
3. जम्मू: सिख प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प, एक की मौत, कर्फ्यू
जम्मू के एक इलाके में करीब 2 हजार सिख युवकों और पुलिस के बीच संघर्ष में गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई और दो पुलिस वाले घायल हो गए. घटना के बाद रानीबाग इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सिखों की भीड़ खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरांवाले के पोस्टर हटाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी.
4. BJP नेता ने मोदी सरकार के काम पर उठाए सवाल
कानपुर से बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी ने गुरुवार को अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वाराणसी में गंगा घाट पर पहुंचे जोशी ने सरकारी अधिकारियों और वैज्ञानिकों के साथ अपनी ही सरकार के मंत्रियों को भी नहीं बख्शा.
5. गोवा गैंगरेप मामले में पुलिस ने MMS क्लिप बरामद किया
गोवा में दिल्ली की दो लड़कियों से गैंगरेप मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से वारदात के दौरान बनाया गया MMS बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले उस टैक्सी ड्राइवर का बयान भी दर्ज कर लिया है, जिसने शिकायत दर्ज करवाई थी.