दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. विवाद के बीच सरकार ने मुख्य सचिव आनिंदो मजूमदार को उनके पद से मुक्त कर दिया है, तो वहीं, चीन का दिन दिवसीय दौरा खत्म करके पीएम नरेंद्र मोदी मंगोलिया पहुंच गए हैं. जानिए, रात 10 बजे तक की खास खबरें...
1. केजरीवाल और जंग के बीच बढ़ी तकरार
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. विवाद के बीच सरकार ने मुख्य सचिव आनिंदो मजूमदार को उनके पद से मुक्त कर दिया है. मजूमदार की जगह अब मुख्यमंत्री के सचिव राजेंदर कुमार कार्यभार संभालेंगे. उपराज्यपाल ने इस फैसले को गलत बताया है, जबकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने LG के फैसलों को तख्तापलट की बीजेपी की साजिश करार दिया है.
2. चीन दौरा खत्म कर मंगोलिया पहुंचे PM मोदी
चीन का तीन दिवसीय दौरा खत्म करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम मंगोलिया पहुंचे. वहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मंगोलिया पहुंचने के बाद पीएम ने ट्वीट करके कहा, 'हैलो मंगोलिया.' एयरपोर्ट पर मंगोलिया के विदेश मंत्री पीएम के स्वागत के लिए पहुंचे. बता दें कि यह पहला मौका है जब भारत का कोई प्रधानमंत्री मंगोलिया की यात्रा पर गया है.
3. भूकंप के झटकों से फिर हिली नेपाल और भारत की धरती
भारत और नेपाल में भूकंप के झटके लगातार महसूस हो रहे हैं. शनिवार की शाम एक बार फिर नेपाल, यूपी और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र नेपाल के रामेछाप से 24 किमी. उत्तर में जमीन से करीब 10 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 बताई जा रही है.
4. तालाब में मिली मशहूर टीवी एक्टर की लाश
बंगाल के मशहूर टेलीविजन कलाकार रोनी चक्रवर्ती की लाश रहस्यमय परिस्थितियों में उनके घर के नजदीक तालाब में बरामद से गई. शुक्रवार को ईस्टर्न मेट्रोपोलिटन बाई पास से पुलिस को उनकी लाश मिली. घटनास्थल से एक्टर का मोबाइल और बाइक भी बरामद की गई है.
5. 7 साल के इस बच्चे ने किया नीतीश कुमार को निशब्द
हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भरी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'अगर चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो पान बेचने वाला क्यों नहीं ?' दिलचस्प है कि उनका यह बयान महज सात साल के एक बच्चे के भाषण से प्रेरित था. सीएम ने एक पान बेचने वाले के बच्चे के स्पीच से वन लाइनर तो निकाल लिया, लेकिन दुर्भाग्य ये कि उस बच्चे ने अपने भाषण में राज्य की जो बखिया उधेड़ी, उस पर एक शब्द जवाब नहीं दे पाए.
6. पंजाब को हराकर प्लेऑफ में पहुंची CSK
पंजाब की ओर से मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन विकेट खोकर शानदार जीत दर्ज की. शुरुआती दो ओवर में ही महज 6 रन के स्कोर पर चेन्नई के दो विकेट गिर गए थे लेकिन बाद में टीम मजबूती की ओर बढ़ती गई. चेन्नई ने अपना पहला विकेट एक रन के स्कोर पर खो दिया, जबकि 10 रन के स्कोर पर उसे दूसरा झटका लगा.