scorecardresearch
 

आतंकी नवेद का DNA सैंपल पाकिस्‍तान के साथ साझा करेगा भारत

उधमपुर हमले की जांच कर रही राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कसाब के बाद पकड़े गए एकमात्र जिंदा आतंकी नवेद का डीएनए सैंपल लेकर उसे पाकिस्‍तान के साथ्‍ा साझा करेगी. इसका मकसद ये है कि वह इस सच का पता लगा सके कि नवेद पाकिस्‍तान के फैसलाबाद का रहने वाला है कि नहीं.

Advertisement
X
आतंकी नवेद
आतंकी नवेद

उधमपुर हमले की जांच कर रही राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कसाब के बाद पकड़े गए एकमात्र जिंदा आतंकी नवेद का डीएनए सैंपल लेकर उसे पाकिस्‍तान के साथ्‍ा साझा करेगी. इसका मकसद ये है कि वह इस सच का पता लगा सके कि नवेद पाकिस्‍तान के फैसलाबाद का रहने वाला है कि नहीं. मालूम हो कि आज नवेद का पॉलीग्राफी टेस्‍ट होना है और आज ही इसका डीएनए सैंपल लिया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक नवेद का डीएनए सैंपल पाकिस्‍तान सरकार को दिया जाएगा ताकि वह इसका मिलान पाक के फैसलाबाद में रह रहे उसके पिता और भाई बहनों से करा सके. इस जांच का केवल एक ही उद्देश्य है कि ये स्पष्ट हो जाए कि 7 अगस्त को उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमला करने के बाद पकड़ा गया आतंकी नवेद पाकिस्तानी नागरिक है.

हालांकि एजेंसी इस बात को लेकर संदेह में है कि पाकिस्तान डीएनए मिलाने के लिए उनका सहयोग करेगा या नहीं. क्योंकि पाकिस्तान हमेशा अपने नागरिकों के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात को नकारता रहा है. इसलिए भारत इसबार पाकिस्तान को पुख्ता सबूत देकर उसके नागरिकों की आतंकी हमलों में संलिप्तता की बात को साबित करने का मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता.

आतंकी मोहम्मद नवेद याकूब को सोमवार दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को नवेद का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने की इजाजत दे दी है. आतंकी नवेद की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट के लिए अदालत की मंजूरी लेने के इरादे से राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसे कोर्ट में पेश किया था. मंगलवार को 11 बजे आतंकी नवेद का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा.

Advertisement
Advertisement