scorecardresearch
 

नासा ने किया डिस्कवरी का प्रक्षेपण स्थगित

ईंधन भरे जाने के दौरान अंतरिक्ष यान डिस्कवरी का एक हाइड्रोजन वाल्व फटापाए जाने पर नासा ने आज होने वाली इसकी रवानगी को स्थगित कर दिया. 24 घंटेमें दूसरी बार यान की उड़ान स्थगित की गई है.

Advertisement
X

ईंधन भरे जाने के दौरान अंतरिक्ष यान डिस्कवरी का एक हाइड्रोजन वाल्व फटा पाए जाने पर नासा ने आज होने वाली इसकी रवानगी को स्थगित कर दिया. 24 घंटे में दूसरी बार यान की उड़ान स्थगित की गई है.

48 घंटे के लिए टला प्रक्षेपण
नासा के प्रवक्ता एलर्ड ब्यूटल ने कहा कि इस समय हमें नहीं पता कि अगला प्रयास कब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यान के वाल्व को ठीक करने में लगने वाले समय की वजह से इसका प्रक्षेपण कम से कम 48 घंटे के लिए टल सकता है. यान के बाहरी ईंधन टैंक को भरे जाने के समय इसका हाइड्रोजन वाल्व फटा पाया गया. सोमवार को भारी गरज के साथ तूफान ने डिस्कवरी की उड़ान टालने को विवश कर दिया था और आज इसका वाल्व फटा हुआ मिला.

Advertisement
Advertisement