scorecardresearch
 

अब तक 25 बार पूर्वोत्तर आया, इतनी बार तो सारे PM मिलाकर भी नहीं आए: मोदी

शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री ने कहा,'' आज़ादी के बाद जितने प्रधानमंत्री नॉर्थ ईस्ट आएं हैं, उससे कहीं ज्यादा करीब 25 से ज्यादा बार मैं नॉर्थ ईस्ट आया हूं.''

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

त्रिपुरा में आज से बीजेपी राज शुरू हो गया है. बिप्लब देब ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया. पीएम ने इस मौके पर कहा कि आज़ादी के बाद जितने प्रधानमंत्री नॉर्थ ईस्ट आए हैं, उससे ज्यादा बार मैं यहां आया हूं.

शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री ने कहा,'' आज़ादी के बाद जितने प्रधानमंत्री नॉर्थ ईस्ट आएं हैं, उससे कहीं ज्यादा करीब 25 से ज्यादा बार मैं नॉर्थ ईस्ट आया हूं.''

स्थानीय भाषा में शुरू किया भाषण

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में की. पीएम ने कहा कि आज त्रिपुरा में फिर से एक बार दीवाली आई है. पीएम बोले कि देश में कुछ चुनाव ऐसे होते हैं जो इतिहास में दर्ज हो जाते हैं, त्रिपुरा का चुनाव उन्हीं में से एक है जिसकी चर्चा भविष्य में भी होती रहेगी. त्रिपुरा के नागरिकों ने ये इतिहास रचा है.

Advertisement

हर नागरिक की होगी सरकार

प्रधानमंत्री बोले कि त्रिपुरा में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ है. त्रिपुरा के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिन्होंने हमें वोट दिए हैं और जिन्होंने वोट नहीं दिए हैं ये सरकार सभी के लिए है. त्रिपुरा का हर नागरिक हमारा है, उसका विकास करना हमारा दायित्व है.

केंद्र सरकार करेगी पूरी मदद

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र से आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी दल की हो, लेकिन जनता किसी दल की नहीं होती है जनता देश की होती है. त्रिपुरा में सरकार जितने तेजी से चलेगी, उतनी ही तेजी से भारत सरकार मदद करेगी. 

बता दें कि शुक्रवार को बिप्लब देब ने अपने मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार भी मौजूद रहे. बिप्लब देब, जिष्णु देव वर्मा के अलावा कई विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. रतनलाल नाथ, नरेंद्र चंद्र देब बर्मा, सुदीप रॉय बर्मन, प्रांजित सिंह रॉय, मनोज कांति देब, मेवाड़ कुमार जमातिया, सांत्वना चकमा ने मंत्री पद की शपथ ली.

Advertisement
Advertisement