scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश में मोदी बोले- चीन से डरने की जरूरत नहीं, पूर्वोत्तर से होगी देश के विकास की शुरुआत

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि इस बार देश में विकास का सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश से होगा. मोदी ने कहा कि गुजरात का अरुणाचल प्रदेश से गहरा रिश्ता है. अपने भाषण के दौरान मोदी ने नीडो तानिया की मौत का भी जिक्र किया.

Advertisement
X
पूर्वोत्तर में मोदी की नजर
पूर्वोत्तर में मोदी की नजर

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि इस बार देश में विकास का सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश से होगा. मोदी ने कहा कि गुजरात का अरुणाचल प्रदेश से गहरा रिश्ता है. अपने भाषण के दौरान मोदी ने नीडो तानिया की मौत का भी जिक्र किया.

अरुणाचल के पासीघाट में हुई रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास ही पूर्वोत्तर की समस्याओं का समाधान है. अरुणाचल के लोगों की हिम्मत की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि यहां के लोग अकेले दम पर चीन के खिलाफ डटे हुए हैं.

मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में इस बार कमल जरूर खिलेगा. मोदी ने कहा कि अरुणाचल वीरों की भूमि है. यहां के लोग अकेले दम पर चीन की दादागिरी का डजटकर मुकाबला करते हैं और शान से जयहिंद बोलते हैं.

मोदी ने कहा कि युग बदल चुका है, विस्तारवादी मानसिकता स्वीकार नहीं होगी. चीन को भी यह मानसिकता छोड़नी होगी. यहां के लोग चीन के दबाव में नहीं आते, इस धरती से 'जय हिंद' की आवाज गूंजती है.

अरुणाचल प्रदेश के पानी को विकास का केंद्र बताते हुए मोदी ने कहा कि वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट वक्त की जरूरत है. इसी तरह सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी को लेकर यहां काफी संभावनाएं हैं. मोदी ने कहा कि हर्बल, हॉर्टिकल्चर और हैंडिक्राफ्ट अरुणाचल के गांव-गांव, गली-गली को नई ताकत दे सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर पूर्व के तीन राज्यों में तीन रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश के बाद मोदी की दो रैलियां असम के सिलचर और त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में होंगी.

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने मोदी की रैली के संबंध में लोगों से अपील की हैं कि नरेंद्र मोदी का राज्य में मेहमान जैसा बर्ताव होना चाहिए. अरुणाचल प्रदेश में नरेंद्र मोदी इससे पहले विजय संकल्प रैली को संबोधित कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement