सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने एक फीचर लॉन्च किया है, 'फेसबुक टॉक्स लाइव'. इसके तहत फेसबुक मशहूर हस्तियों के साथ लाइव चैट आयोजित करता है, जिसमें आप भी अपने सवाल रख पाएंगे.
भारत में नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, लालू यादव और ममता बनर्जी से लाइव चैट के जरिये इसकी शुरुआत हो रही है. फेसबुक एक समय में एक नेता से लाइव चैट के लिए आपको आमंत्रित करेगा. आप नेताओं से उनके एजेंडे, प्रशासन और प्राथमिकताओं के बारे में सवाल पूछ सकेंगे. आपके सवालों और नेता के जवाबों के बीच मॉडरेटर होंगी पत्रकार मधु त्रेहान.
एक प्रेस रिलीज में फेसबुक ने बताया, 'फेसबुकटॉक्स लाइव के इस सीजन में आप नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादव से उनकी गवर्नेंस संबंधी नीतियों, प्राथमिकताओं और एजेंडे पर सवाल कर सकेंगे.' गुरुवार को फेसबुक ने यूजर्स के लिए वह पेज जारी कर दिया, जिस पर लोग अपने सवाल रख सकेंगे. इस फीचर के बारे में और जानकारी आप यहां क्लिक करके ले सकते हैं.