scorecardresearch
 

आज पूर्वोत्तर के मिशन पर नरेंद्र मोदी, अरुणाचल, असम और त्रिपुरा में करेंगे दनादन तीन रैलियां

गुजरात के करिश्माई मुख्यमंत्री और उत्तर भारत के सबसे के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी दक्षिण और पूर्व की ओर पसर रहे हैं. नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर की यात्रा पर होंगे. बीजेपी को सिलचर में सूरत बदलने की उम्मीद है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के करिश्माई मुख्यमंत्री और उत्तर भारत के सबसे के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी दक्षिण और पूर्व की ओर पसर रहे हैं. नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर की यात्रा पर होंगे. बीजेपी को सिलचर में सूरत बदलने की उम्मीद है. पार्टी को यकीन है कि नरेंद्र मोदी की रैली में जुटने वाली भीड़ सिर्फ भाषण सुनने वाली जनता नहीं बल्कि पार्टी के लिए नई शुरुआत करने वाले मतदाता होंगे.

सिलचर से लगने वाले मुस्लिम बहुल चार गांवों में मोदी की रैली को लेकर उत्साह है और माना जा रहा है कि उत्तर पूर्व में ये मोदी की बढ़ती ताकत की सबसे बड़ी नुमाइश होगी. दिलचस्प है कि जहां मोदी की रैली होने वाली है वो जमीन अदान मियां वक्फ स्टेट की संपत्ति है. वक्फ स्टेट के कार्यकारी निदेशक गयासुद्दीन बरभुइया को बोर्ड के 20 दूसरे सदस्यों ने भी जमीन उपलब्ध कराने की बेहिचक सहमति दे दी है.

उत्तर पूर्व में मोदी की रैली है. सिलचर में जहां कांग्रेस का जनाधार है और पार्टी धर्मनिरपेक्षता की शहनाई बजाती आई है, वहीं मोदी अपनी बदली हुई छवि का शंखनाद करेंगे. राज्य की पार्टी इकाई इतरा रही है कि जिस मुसलिम समुदाय को मोदी के नाम से डराया जाता है, वहीं मुसलमान मोदी से बड़ी उम्मीदें बांधे बैठे हैं. अब देखना मोदी और बीजेपी को है कि सिलचर की इस रैली से वो यहां के लोगों को क्या दे कर जाते हैं और पार्टी के लिए क्या ले जाते हैं.

Advertisement
Advertisement