मुंबई में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से मुंबईवासियों की मुसीबत बढ़ने लगी है. कई इलाकों में पानी जमा हो गया है और दफ्तर जा रहे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
खबर है कि वेस्टर्न और सेंट्रल लाइन पर भी लोकल लेट चल रही है.
मौसम विभाग का अलर्ट है कि अगले 48 घंटे तक मुंबई, ठाणे और कोंकण इलाके में जोरदार बारिश होगी.
मुंबई में 10 बजकर 20 मिनट के बाद 4 मीटर ऊंचे हाईटाइड का अलर्ट है, अगर इसी समय तेज बारिश हुई तो जलजमाव की दिक्कत और बढ़ सकती है.
मुंबई की ताजा स्थिति
# हिंदमाता, सायन, भायखला, कुर्ला में जल जमाव
# घाटकोपर और चेंबूर में बारिश
# मलाड, गोरेगांव और बोरिवली में बारिश से परेशानी
# परेल, दादर और कोलाबा में बारिश से परेशानी