scorecardresearch
 

बारिश से बेहाल मुंबई, अगले 24 घंटे नहीं मिलेगी राहत

मुंबई में लगातार 36 घंटे से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. सवाल उठता है कि जब मानसून पूर्व बारिश में ये हाल है तो मानसून आने पर क्या होगा? मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मुंबईकर को बारिश से राहत नहीं मिलनेवाली है.

Advertisement
X
Rain in Mumbai
Rain in Mumbai

मुंबई में लगातार 36 घंटे से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. सवाल उठता है कि जब मानसून से पहले बारिश में ये हाल है तो मानसून आने पर क्या होगा? मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मुंबईकर को बारिश से राहत नहीं मिलनेवाली है.

रविवार को झमाझम बारिश ने मुंबई में मानसून की तैयारी के बीएमसी के दावों की पोल खोल दी. रविवार को जैसे ही फुहारें झमाझम बारिश में तब्दील हुई लोगों की मुसीबत बढ़ती गई.

अंधेरी, हिंदमाता, घाटकोपर जैसे शहर के निचले हिस्सों में तो मानों नदियां ही बहने लगीं. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. गाड़ियां ऐसे चल रही थीं, मानों वो पानी में तैर रही हों.

जोरदार बारिश के कारण भागती-दौड़ती मायानगरी की रफ्तार थम सी गई है. सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक पर पानी जमा है. लोगों को दफ्तर जाने में परेशानी हो रही है.

Advertisement
Advertisement