scorecardresearch
 

लोकसभा में बोले मुलायम- बेवजह संविधान को ना बदला जाए

लोकसभा में संविधान दिवस पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने केंद्र की एनडीए सरकार पर जमकर बरसे. मुलायम सिंह ने कहा- हम अंबेडकर साहब को प्रणाम करते हैं कि उन्होंने हमें ऐसा संविधान दिया.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

लोकसभा में संविधान दिवस पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने केंद्र की एनडीए सरकार पर जमकर बरसे. मुलायम सिंह ने कहा- हम अंबेडकर साहब को प्रणाम करते हैं कि उन्होंने हमें ऐसा संविधान दिया.

सपा प्रमुख ने कहा कि आज लोग अपनी सुविधा के अनुसार इसे बदलते हैं. हम ये पूछना चाहते हैं कि इस सदन में क्या अंबेडकर और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद से ज्यादा काबिल लोग आ गए हैं. जो हमेशा संविधान में संशोधन किये जा रहे हैं. हम ये कहते हैं कि अनावश्यक रूप से इस संविधान को बदला नहीं जाए.

इससे पहले गुरुवार को संविधान दिवस पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि देश के संविधान पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो सरकार को खबरदार करते हुए एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अंबेडकर का संविधान कभी नहीं बदल सकता जा सकता और ऐसा करने की कोशि‍श भी की जाती है तो देश में भारी 'रक्तपात' होगा.

जवाब में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने भी कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि वह और उनके साथी नेता धमकी देने से बाज आएं.

Advertisement
Advertisement