मुंबई के हाई प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड पर शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी ने अपनी चुप्पी तोड़ी. मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर
मुखर्जी की कंपनी इंक्स मीडिया में बतौर सीईओ काम कर चुके सांघवी ने दोनों के बारे कई खुलासे किए.
'इंडिया टुडे' को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सांघवी ने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी हर हाल में मीडिया दिग्गज बनना चाहती थीं . इंद्राणी और पीटर मुखर्जी की छवि के सवाल
पर सांघवी ने कहा, 'मीडिया इंडस्ट्री में दोनों को बंटी और बबली कहा जाता था.'

न्यूज एक्स की TRP गलत बताते थे मुखर्जी: सांघवी
वीर सांघवी ने कहा कि मुखर्जी दंपति से उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे. उन्होने बताया, 'पीटर ने इंद्राणी को इंक्स मीडिया के चेयरमैन की कुर्सी दे दी. इसके बाद उन्हें
इंटरटेनमेंट चैनल का प्रोग्रामिंग हेड बनाया गया. मुझे लोगों ने बताया कि चैनल के खर्चे बढ़ते जा रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'मुझे न्यूज चैनल की तकनीकि जानकारी नहीं है.
उन खर्चों के बारे में मैं आश्वस्त भी नहीं था. लेकिन मुझे घबराहट होने लगी थी.'
वीर सांघवी ने बताया कि इंद्राणी और पीटर प्रमोटरों के सामने न्यूज एक्स की टीआरपी से जुड़े गलत आंकड़े पेश करते थे.

इंद्राणी के सौतेले पिता ने उनका शोषण किया था: सांघवी
वीर सांघवी ने कहा कि एक बार खुद इंद्राणी ने उन्हें अपने परिवार और निजी जिंदगी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, 'इंद्राणी ने बताया कि वो असम के एक अमीर
घराने से थीं. उनके पिता ने उनकी मां को छोड़ दिया जिसके बाद उनकी मां ने देवर से दूसरी शादी कर ली.' सांघवी ने कहा, 'इंद्राणी के सौतेले पिता ने बचपन में उनके
साथ छेड़खानी की थी. जब उन्होंने यह बात मां को बताई तो उन्होंने कुछ नहीं किया. इसी वजह से इंद्राणी ने घर छोड़ दिया और कोलकाता शिफ्ट हो गईं.'
इंद्राणी ने शीना को अपनी सौतेली बहन बताया था: सांघवी

शीना के बारे में बताते हुए वीर सांघवी ने कहा, 'मुखर्जी अक्सर पार्टी में शीना को साथ लेकर आते थे. वो लोगों को यह बताते थे कि शीना इंद्राणी की सौतेली बहन है.'
उन्होंने कहा, 'इंद्राणी अजीबोगरीब कहानियां बनाती थीं.'