scorecardresearch
 

घर में कैश रखने की लिमिट पर अभी कोई फैसला नहीं- अर्जुन मेघवाल

घर में कैश रखने की लिमिट को लेकर सामने आ रही खबरों पर वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि घर में कैश रखने की सीमा के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि इस मामले में बातचीत हो रही है.

Advertisement
X
वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल
वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल

घर में कैश रखने की लिमिट को लेकर सामने आ रही खबरों पर वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि घर में कैश रखने की सीमा के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि इस मामले में बातचीत हो रही है.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर घर में नकद रखने की सीमा पर कई अफवाहें तेजी से फैली. जिस पर अर्जुन मेघवाल ने सरकार का पक्ष सामने रखते हुए बताया कि फिलहाल इस पर बातचीत जारी है और इसके दायरे में कई चीजें आती हैं जिनकी अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है.

वित्त राज्य मंत्री का यह भी कहना है कि घर में कोई कितना पैसा लाता है और कितनी नकदी रखता है, यह उसका अधिकार है. लेकिन इतना भी पैसा ना हो कि बोरियों में बंद करके रखा गया हो. क्योंकि फिर वह काला धन बन जाता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि घर में कैश रखने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि भारत कैशलेस की ओर बढ़ रहा है और पैसा सर्कुलेशन में आना चाहिए.

Advertisement

वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि एटीएम और बैंकों के बाहर लगी लाइनें अब काफी कम हो गई हैं और 50 दिनों के भीतर सब चीजें ठीक हो जाएंगी. कुछ ही दिन बाद नोटबंदी के संबंध में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी.

Advertisement
Advertisement