scorecardresearch
 

2000 का नोट बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं- अर्जुन मेघवाल

इससे फायदा ही होगा, उनकी रसोई पर इस फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ा है जैसे पहले चल रहा था सब वैसे ही चल रहा है. वह बोलीं कि सभी पत्नियां खुश है, आगे चलकर इससे गरीबों को फायदा होगा.

Advertisement
X
अर्जुन मेघवाल से खास बातचीत
अर्जुन मेघवाल से खास बातचीत

गुरुमूर्ति के 2000 के नोट बंद करने का बयान पर अर्जुन मेघवाल बोले कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, गुरुमूर्ति विचारक हैं अर्थशास्त्री हैं यह उनका विचार होगा. लेकिन सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

जब आजतक अर्जुन मेघवाल के घर पहुंचा तो नोटबंदी को लेकर वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल और उनकी पत्नी पान्ना देवी ने कहा कि वह बिल्कुल आश्वस्त है कि इससे देश को फायदा होगा. 

अर्जुन मेघवाल की पत्नी पान्ना देवी बोलीं कि इससे फायदा ही होगा, उनकी रसोई पर इस फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ा है जैसे पहले चल रहा था सब वैसे ही चल रहा है. वह बोलीं कि सभी पत्नियां खुश है, आगे चलकर इससे गरीबों को फायदा होगा.

अर्जुन मेघवाल ने कहा कि है कि जो बैंकों पर लंबी- लंबी लाइन लगी है वह जल्दी खत्म हो जाएगी. कैश की सप्लाई लगातार ठीक हो रही है, जो लोग गड़बड़ कर रहे हैं जिनके पास ब्लैक मनी मिल रहा है या बैंकों के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर गड़बड़ कर रहे हैं उन पर सरकार की पूरी नजर है.

Advertisement

बैंकों के स्टिंग ऑपरेशन के बारे में अर्जुन मेघवाल ने कहा कि जो भी जरूरी चीजें थी नजर रखने के लिए भ्रष्टाचार रोकने के लिए वह सब किया गया है.

Advertisement
Advertisement