मॉनसून ने मुंबई में दस्तक दे दी है. शहर के कई इलाकों में बीती रात झमाझम बारिश हुई. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली लेकिन उन्हें जगह जगह पानी भरने का डर भी सताने लगा है.
मुंबई में मॉनसून के मामले में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई. मौसम विभाग ने जून के पहले हफ्ते में मॉनसून आने की संभावना जताई थी.
मुंबई के लोगों को इस बार बारिश का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि पिछले साल कम बारिश की वजह से शहर को पानी की सप्लाई करने वाली झीलें भर नहीं पाईं थी और लोगों को पूरे साल पानी की कटौती का सामना करना पड़ा था.