उत्तर भारत की तपती गर्मी से पीड़ित करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हुए मौसम विभाग ने मानसून के केरल पहुंचने की जानकारी दी है.
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक अजीत त्यागी ने बताया ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच गया है और हमें आशा है कि यह एक दिन के भीतर तटीय कर्नाटक तक पहुंच जाएगा.’ हालांकि उन्होंने कहा कि अरब सागर में तूफान के कारण मानसून की गति पश्चिमी तट के किनारे रहने की संभावना है, जिससे प्रायद्वीप के अंदरूनी भागों में देरी से बारिश हो सकती है.
त्यागी ने कहा ‘अरब सागर में थोड़ा दबाव है, जो तूफान में बदल कर मानसून के अंदरूनी भागों में पहुंचने में देरी कर सकता है.’ पिछले महीने मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा.