scorecardresearch
 

मानसून भविष्यवाणी के लिए बनेंगे प्रभावी मॉडल

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मानसून की सटीक भविष्यवाणी करने के लिए एक प्रभावी तकनीक विकसित करने का फैसला किया है जो मौजूदा समय में इस्तेमाल की जाने वाली सांख्यकीय आधारित प्रणाली में सहयोग देगी.

Advertisement
X

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मानसून की सटीक भविष्यवाणी करने के लिए एक प्रभावी तकनीक विकसित करने का फैसला किया है जो मौजूदा समय में इस्तेमाल की जाने वाली सांख्यकीय आधारित प्रणाली में सहयोग देगी.

यह कार्यक्रम अगले साल से काम करना शुरू करेगा जिसमें देश भर के विभिन्न मौसम संस्थान पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के प्रस्तावित ‘मानसून पर राष्ट्रीय मिशन’ के मुताबिक काम करेंगे.

साउथ एशियन क्लाइमेट आउटलुक फोरम के समापन सत्र में भाग ले रहे आईएमडी के मौसम महानिर्देशक अजीत त्यागी ने कहा ‘प्रभावी गतिशील मॉडल के उपयोग से मौसम और मानसून की भविष्यवाणियों की सटीकता में सुधार होगा.’ चर्चा में भाग ले रहे आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रभावी गतिशील मॉडलों का भारत में पांच साल के मानसून अध्ययन के लिए उपयोग किया जाएगा.

यह मॉडल सांख्यिकीय मॉडल के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मानकों के संबंध पर आधारित है. वर्तमान में मौसम भविष्यवाणी की लंबी श्रृंखला है जिसमें मौसम की भविष्यवाणी का सांख्यिकीय मॉडल भी है.

आईएमडी पुणे के उप मौसम महानिदेशक एबी मजूमदार के मुताबिक ‘प्रभावी गतिशील मॉडल का उद्देश्य व्यापक है और शुरूआती तौर पर इसका उपयोग वर्तमान मौसम गतिविधियों की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement