scorecardresearch
 

IT की चार्जशीट में दावा, DK शिवकुमार ने कांग्रेस को दिए थे 5 करोड़ रुपये

आयकर विभाग की चार्जशीट में दावा किया गया है कि डीके शिवकुमार के कहने पर वी मुलगुंड ने कांग्रेस पार्टी को 5 करोड़ रुपये दिए. 5 जनवरी 2017 को 3 करोड़ रुपये और 9 जनवरी 2017 को 2 करोड़ रुपये दिए गए.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की फाइल फोटो
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की फाइल फोटो

  • डीके शिवकुमार के कहने पर वी मुलगुंड ने कांग्रेस पार्टी को 5 करोड़ रुपये दिए
  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे डीके शिवकुमार

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आयकर विभाग की चार्जशीट में दावा किया गया है कि डीके शिवकुमार के कहने पर वी मुलगुंड ने कांग्रेस पार्टी को 5 करोड़ रुपये दिए. 5 जनवरी 2017 को 3 करोड़ रुपये और 9 जनवरी 2017 को 2 करोड़ रुपये दिए गए.

shiv_091319032326.jpeg

इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी.के. शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह बदले की राजनीति के शिकार हैं. शिवकुमार इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं. शिवकुमार ने एक ट्वीट में कहा, "मैं दोहराना चाहूंगा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और मैं बदले की राजनीति का एक शिकार हूं." ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवकुमार से चार दिनों तक पूछताछ करने के बाद उन्हें तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

बता दें, डीके शिवकुमार की 12 सितंबर की रात अस्पताल और थाने में कटी. मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे डीके शिवकुमार ने गुरुवार को तबीयत खराब होने की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. इसके बाद ईडी की टीम लगभग आधी रात को डीके शिवकुमार को अस्पताल से बाहर लेकर आई और उन्हें दिल्ली के तुगलक रोड थाने में लेकर गई. डीके शिवकुमार को रातभर यहीं रखा गया.

Advertisement
Advertisement