राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का लाठी चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गुजरात के वडोदरा में RSS के द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण के दौरान मोहन भागवत दंड शिक्षकों को ट्रेनिंग दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने खुद लाठी चलाकर दिखाई.
कल RSS के कार्यक्रम में प्रणब दाRSS प्रमुख डॉ मोहन भागवत का ये वीडियो आपने शायद ही देखा हो. देखिए वे किस तरह संघ के प्रशिक्षण वर्ग में लाठी चलाकर दंड प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. ये वीडियो 1 जून का है. @gopimaniar की #ReporterDiary pic.twitter.com/Dd7mYYqWzB
— आज तक (@aajtak) June 5, 2018
आपको बता दें कि गुरुवार (7 जून) को नागपुर में आरएसएस का एक बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के पूर्व राष्ट्रपति और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रणब मुखर्जी RSS के निमंत्रण पर आज नागपुर पहुंच रहे हैं. वो यहां 7 जून को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी के इस फैसले का कांग्रेस के कई नेताओं ने विरोध किया था. कुछ ने कहा था कि वो ऐसा नहीं कर सकते, हम उनसे बात करेंगे. वहीं कुछ कांग्रेसी नेताओं ने प्रणब को संघ के खिलाफ दिए उनके पुराने बयान याद दिलाए थे.
संघ ने दिया कांग्रेस को जवाब
संघ की ओर से कांग्रेस को इस मुद्दे पर जवाब दिया गया है. अपने लेख में संघ विचारक मनमोहन वैद्य ने कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं को निशाने पर लेते हुए लिखा है, 'प्रणब दा देश के पूर्व राष्ट्रपति होने के अलावा कांग्रेस के बड़े नेता भी हैं लेकिन किसी भी स्वयंसेवक ने उन्हें RSS के कार्यक्रम में बुलाने का विरोध नहीं किया. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट नेताओं के एक तबके ने इसका विरोध किया, अपनी असहमति जताई. हमें इन दोनों प्रतिक्रियाओं को समझना होगा.’