मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नए सरसंघचालक बन गए हैं. उन्होंने के. एस. सुदर्शन का स्थान लिया है.
लंबे समय तक आरएसएस प्रमुख पद पर रहने के बाद सुदर्शन ने पद से इस्तीफा दिया. आरएसएस में यह बदलाव तब हुआ है, जब देश में आम चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं.
नए प्रमुख के नाम की घोषणा नागपुर में आरएसएस की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा में की गई. गुरु गोलवरकर के बाद मोहन भागवत सबसे युवा सरसंघचालक हैं. मोहन भागवत 55 साल के हैं. जीवन में 70 वसंत देख चुके सुदर्शन पर लगातार यह दबाव पड़ रहा था कि वे युवा हाथों मे संघ की कमान सौंपें.