पर्यावरण नियमों का कथित उल्लंघन कर मुंबई में 31 मंजिला इमारत का निर्माण करने वाली आदर्श सोसायटी के मामले पर पर्यावरण मंत्रालय के इस शुक्रवार तक फैसला कर लेने की संभावना है.
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘मंत्रालय शुक्रवार तक अपना अंतिम फैसला दे सकता है.’ सूत्र ने कहा कि पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे इस मुद्दे से संबंधित सभी कार्य शुक्रवार तक पूरे कर लें ताकि उस दिन फैसले की घोषणा की जा सके.
पर्यावरण मंत्रालय ने 12 नवंबर 2010 को आदर्श सोसायटी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सवाल किया था कि उसकी 31 मंजिला इमारत को पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने के चलते क्यों न गिरा दिया जाये.
मंत्रालय को एक लिखित जवाब मिला जिसमें सोसायटी ने मांग की कि उसके खिलाफ कार्रवाई तुरंत रोक दी जाये. सोसायटी ने कहा कि उसे सभी जरूरी मंजूरी मिल चुकी थी.
सोसायटी ने उसके मामले में दिखायी ‘अनुचित जल्दबाजी’ और मीडिया ट्रायल की भी आलोचना की थी.
यह सोसायटी तब विवादों में आ गयी थी जब उसकी इमारत में कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजनों के लिये निर्धारित कई फ्लैट नेताओं, शीर्ष सैन्य अधिकारियों और नौकरशाहों को आवंटित कर दिये गये.