scorecardresearch
 

मेरी मानसिक शक्ति नष्ट करना चाहती थी सरकार: पी चिदंबरम

पी चिदंबरम ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपीए कार्यकाल में जब वे वित्त मंत्री बने थे, तब महिला सुरक्षा के लिए निर्भया फंड में 3100 करोड़ का आवंटन किया था.

Advertisement
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

  • चिदंबरम ने सरकार पर अपने शारीरिक स्वास्थ्य को कमजोर करने का आरोप
  • आईएनएक्स मीडिया केस में 106 दिन तक दिल्ली की तिहाड़ रहे जेल में बंद

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आईएनएक्स मीडिया केस में मुझे जेल में बंद करके मेरी मानसिक शक्ति नष्ट करना चाहती थी. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में 106 दिन तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे.

उन्हें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से जमानत मिली है. हालांकि, पूर्व वित्त मंत्री ने यह केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाते हुए प्रवर्तन निदेशालय या सीबीआई द्वारा दायर उनके खिलाफ मामले का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया.

चिदंबरम ने सरकार पर लगाया आरोप

दिल्ली से चेन्नई पहुंचे चिदंबरम ने पत्रकारों से कहा, 'मैं केस के बारे में बात नहीं करूंगा. मुझे जेल में क्यों डाला गया? उन्होंने सोचा कि वे मेरी मानसिक शक्ति नष्ट कर देंगे और ऐसा कभी नहीं होगा. अगर कोई सोचता है कि एक दिन मैं ढेर हो जाऊंगा तो ऐसा कभी नहीं होगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी और भारतीय लोगों की आजादी की चाह मेरे साथ खड़ी है. यह लड़ाई चलती रहेगी.'

Advertisement

चिदंबरम ने सरकार पर अपने शारीरिक स्वास्थ्य को कमजोर करने की कोशिश का भी आरोप लगाते हुए कहा कि वे लगभग 10 दिनों तक इसमें सफल रहे. लेकिन कोर्ट के दखल के बाद डॉक्टरों ने जांच की और आज मेरा स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है.

अर्थव्यवस्था के बुरे दिन

पूर्व वित्त मंत्री ने दावा कि अर्थव्यवस्था सबसे खराब दौर की ओर बढ़ रही है और लोगों को चौकस रहने के लिए आगाह किया.  उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे लगातार 'बोलते और लिखते रहेंगे.'

पी चिदंबरम ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपीए कार्यकाल में जब वे वित्त मंत्री बने थे, तब महिला सुरक्षा के लिए निर्भया फंड में 3100 करोड़ का आवंटन किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि अफसोस है कि तमिलनाडु समेत कई राज्यों में इसका इस्तेमाल ही नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि 'निर्भया फंड को खर्च किया जाना चाहिए और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.'

चिदंबरम ने लगाया आरोप

चिदंबरम ने आरोप लगाया कि पूरा देश महिलाओं के लिए कब्रगाह बन गया है. खासकर उत्तर प्रदेश में से एक है. उन्होंने ऐसा नहीं होना चाहिए और इस प्रवृत्ति को रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार और महिलाओं की नहीं है, बल्कि पुरुषों की भी है. उन्होंने कहा, 'हर पुरुष को महिला की रक्षा करनी चाहिए.'

Advertisement

जब चिदंबरम से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के उस आरोप के बारे में पूछा गया कि क्या आप जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'प्रकाश जावड़ेकर कोर्ट के निर्णय के बारे में नहीं जानते और न यही जानते हैं कि मैंने क्या बोला है.'

मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुए थे गिरफ्तार

चिदंबरम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मामला दर्ज किया था जिसमें उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे 4 दिसंबर को जेल से बाहर आए हैं.

इसके अलावा सीबीआई भी उनके खिलाफ मीडिया केस में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है. सीबीआई ने उनके खिलाफ 15 मई, 2017 को केस दर्ज किया था.

Advertisement
Advertisement