scorecardresearch
 

Newswrap: PNB फ्रॉड के आरोपी मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

PNB घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी ने भारतीय नागरिकता को छोड़ दिया है. सोमवार सुबह चोकसी ने अपने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर किया. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
मेहुल चोकसी (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
मेहुल चोकसी (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)

PNB घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारतीय नागरिकता

PNB घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी ने भारतीय नागरिकता को छोड़ दिया है. सोमवार सुबह चोकसी ने अपने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर किया.

अमीरी का नया आंकड़ा, भारत में 9 अमीरों के पास 50% लोगों से ज्यादा संपत्ति

Billionaires in India भारत में अरबपतियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इतना ही नहीं मौजूदा अरबपतियों के पास जो संपत्ति है उसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसी Oxfam ने अपनी एक रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं.

कमलनाथ के मंत्री बोले- RSS देता है बम बनाने की ट्रेनिंग, शिवराज ने बताया मानसिक दिवालियापन

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने आरएसएस पर बम बनाने की ट्रेनिंग देने का आरोप लगाया है.

Advertisement

बीजेपी को हराने के लिए करीना कपूर भोपाल से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?

कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि भोपाल संसदीय सीट पर कई साल से बीजेपी का एक छत्र राज चल रहा है और भोपाल बीजेपी का मजबूत किला बनता जा रहा है जिसे ढहाने के लिए करीना कपूर खान मुफीद उम्मीदवार रहेंगी.

दीवार फांदकर बाड़े में घुसा युवक, शेर ने मार डाला

 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लॉयन सफारी के पीछे बाड़े से कूदकर एक व्यक्ति अंदर घुस गया था. उसी दौरन शेर ने हमला किया. शेर उसका शव लॉयन सफारी के अंदर घसीटकर ले गया.

Advertisement
Advertisement