कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पार्टी नेताओं पर नक्सली हमले के मद्देनजर प्रदेश की भाजपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग पर दबाव बनाने के लिए आज आम हड़ताल का आह्वान किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष शैलेश त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति कथित रूप से ध्वस्त होने के चलते राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर भी बंद आहूत किया गया है. इसके अलावा निम्न खबरों पर बनी रहेगी नजर...
अगवा लोगों को छुड़ाने के लिए कोशिश जारी
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा और उदय मुदलियार समेत 28 लोगों की मौत हो गई है. नक्सलियों ने कई नेताओं को अगवा भी कर लिया है. कुछ लापता बताए जा रहे हैं. आज इन लोगों को छुड़ाने की कोशिश जारी रहेगी.
प्रधानमंत्री और सोनिया छत्तीसगढ़ जाएंगी
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नक्सली हमले में पार्टी के कई नेताओं समेत 28 लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर जायेंगे.
श्रीनिवासन और राजीव शुक्ला पर इस्तीफा के लिए दवाब बढ़ा
स्पॉट फ़िक्सिंग को लेकर आज कोलकाता में बीसीसीआई की अहम बैठक है. श्रीनिवासन बोर्ड के सामने अपना पक्ष रखेंगे. उम्मीद की जा रही है कि डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली और बीजेपी युवा नेता अनुराग ठाकुर भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
टी20 लीग का फाइनल चेन्नई और मुंबई के बीच
कोलकाता में आज चेन्नई और मुंबई के बीच टी20 लीग का फाइनल खेला जाएगा. ईडन गार्डन में कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच आज रात 8 बजे से मुकाबला होगा. चेन्नई की टीम पांचवीं बार फाइनल मैच खेलेग.
फ्रेंच ओपन का आगाज
आज से फ्रेंच ओपन का आगाज होने जा रहा है. स्टार खिलाड़ियों ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम के लिए कमर कस ली है. पुरुषों में स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन उनकी राह में कांटा है, तो वह हैं दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच.
बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन भदोही में
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) लोकसभा चुनाव से पहले ब्राह्मणों को रिझाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में पार्टी का ब्राह्मण सम्मेलन भदोही में आज होगा.