scorecardresearch
 

सैमसंग ने उतारा सबसे सस्‍ता गैलेक्‍सी फोन, कीमत 5,240 रुपये

देश के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में कीमतों की लड़ाई शुरू करते हुए सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने अपनी गैलेक्सी श्रृंखला का सबसे सस्ता फोन 'स्टार' शुक्रवार को बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 5,240 रुपये है.

Advertisement
X

देश के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में कीमतों की लड़ाई शुरू करते हुए सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी गैलेक्सी सीरीज का सबसे सस्ता फोन 'स्टार' शुक्रवार को बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 5,240 रुपये है.

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने 'स्टार' को नोकिया की 'आशा' सीरीज  तथा माइक्रोमैक्स व कार्बन जैसी भारतीय कंपनियों के स्मार्टफोनों के मुकाबले में उतारा है.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इससे पहले 'गैलेक्सी वाई' उसका सबसे कम कीमत वाला फोन था, जिसकी कीमत 5,890 रुपये थी. 

सैमसंग के 15 स्मार्टफोन हैं, जिनकी कीमत 5,240 रुपये से 41,500 रुपये है. साइबरमीडिया रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार 2012 में भारत में 22.1 करोड़ स्मार्टफोन बिके.

नोकिया 'आशा' के मुकाबले गैलेक्‍सी 'स्‍टार'...
नोकिया आशा 501 की कीमत करीब 5,400 रुपये है (टैक्‍स अलग से) और यह जून से ग्राहकों को स्‍टोर में मिलने लगेगा. मोबाइल का स्‍क्रीन 3 इंच का है, जिसे खरोंच रहित बनाने की कोशिश की गई है. इसमें 3.2 मेगापिक्‍सल की क्षमता वाला कैमरा और 4 GB मेमरी कार्ड है. इसकी मेमरी 32GB तक बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल तो यह 2G डिवाइस है, जो कि वाई-फाई से लैस है. लेकिन बाद में इसका 3G वर्जन भी आ जाएगा.

Advertisement

जहां तक सैमसंग गैलेक्‍सी 'स्‍टार' की बात है, यह एंट्री लेवल का स्‍मार्टफोन है, जिसमें 2 सिम लगाए जा सकते हैं. प्रोसेसर A5 1 गीगाहर्ट्ज (Gh) का है और ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 4.1 (जेली बीन) है. इसका टच स्‍क्रीन 3 इंच का है. कैमरे की क्षमता 2 मेगापिक्‍सल, रैम 512 एमबी, इंटरनल मेमरी 4 GB है, जिसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

भारत में सैमसंग मोबाइल के प्रमुख विनीत तनेजा ने एक बयान में कहा कि 'गैलेक्‍सी स्‍टार' फीचर, डिजाइन और क्षमताओं के मामले में ग्राहकों को बेहतरी का एहसास कराता है. उनका कहना है कि 'सैगसंग गैलेक्‍सी स्‍टार' में और ज्‍यादा फीचर जोड़कर इसे अपग्रेड किया जाएगा.

बहरहाल, गैलेक्‍सी 'स्‍टार' मोबाइल उपभोक्‍ताओं के दिलोदिमाग पर कितनी चमक बिखेर पाता है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement