पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर मनमोहन सिंह ने कहा कि बढ़ती असहिष्णुता, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और मॉब लिंचिंग की घटनाओं के कारण हमारी राजनीति और समाज को नुकसान हो रहा है. हमें राजीव गांधी के रास्ते पर चलना होगा. वे (राजीव गांधी) शांति, एकीकरण और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के पक्षधर थे.
पूर्व पीएम ने कहा कि कुछ चलन ऐसे हो गए हैं, जिनसे असहिष्णुता, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और हिंसा बढ़ रही है. ये काम नफरत पैदा करने वाले कुछ संगठन कर रहे हैं. साथ ही भीड़ कानून अपने हाथ में ले रही है, जिससे हमारी राजनीति को नुकसान हो रहा है. मनमोहन सिंह ने कहा कि इन सब चीजों से शांति, राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द पर असर पड़ता है, जो हमारे संविधान के मूल तत्व हैं. हमें यह देखना होगा कि कैसे नफरत फैलाने वालों को गिरफ्तार कराने में हम सहयोग कर सकते हैं.
मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत अविभाज्य है और धर्मनिरपेक्षता हमारे राष्ट्रवाद का आधार है. कोई धर्म नफरत या असहनशीलता का पाठ नहीं पढ़ाता. बाहरी और आंतरिक दोनों निहित स्वार्थ भारत को विभाजित करने के लिए सांप्रदायिक जुनून और हिंसा को उकसा रहे हैं और उनका शोषण कर रहे हैं.
इससे पहले मनमोहन सिंह ने वीर भूमि पर जाकर पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गुलाम नबी आजाद सहित कई नेताओं ने पूर्व पीएम को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.