मुंबई सीरियल धमाकों के मामले में पांच साल की सजा पाने वाले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के लिए माफी की वकालत करने वाली सूची में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम भी जुड़ गया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि संजय दत्त ने 20 साल तक दर्द झेला है इसलिए वो अब माफी का हकदार है.
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ममता ने संजय दत्त के समर्थन में लिखा है, 'फिल्म और सिविल सोसायटी के सदस्यों ने मुझसे आग्रह किया है कि संजय दत्त की सजा माफ होनी चाहिए, हालांकि यह मेरे हाथ में नहीं, लेकिन मैं मानती हूं कि उसने अपने गुनाहों की सजा काट ली है.'
वहीं संजय दत्त को माफी देने पर शिवसेना ने यू टर्न ले लिया है. शिवसेना विधायक नीलम गोरे ने सोमवार को यह मुद्दा विधान मंडल में उठाया. उन्होंने कहा कि संजय दत्त को माफी नहीं मिलनी चाहिए.
गौरतलब है कि तमाम बॉलीवुड सितारे के अलावा कई राजनीतिक पार्टियों ने संजय दत्त को माफी की जितनी वकालत हो रही है, हालांकि विरोध के भी उतने ही सुर उठ रहे हैं.