1993 मुंबई ब्लास्ट के संबंध में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को पांच साल सजा मिली है. उनके दोस्त और परिवारवाले मांग कर रहे हैं कि संजू बाबा से नादानी में यह गलती हुई थी इसलिए सजा को माफ किया जाना चाहिए .
हालांकि मुंबई पुलिस इस मसले पर दूसरा नजरिया रखती है. उसका मानना है कि 93 ब्लास्ट के कई साल बाद तक जिस तरह से संजय दत्त ने हमलों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के दायें हाथ माने जाने वाले आतंकी छोटा शकील से रिश्ते बनाए रखे, उस हिसाब से उन्हें कम सजा मिली है.
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यह नादानी में हुई गलती नहीं है, संजय दत्त के हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड से रिश्ते रहे हैं.'
साल 2000 में पुलिस ने 27 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 32 बार फिल्म निर्माता भरत शाह और शकील अहमद के बीच फोन पर हुई बातचीत की टेपिंग की. पुलिस उस वक्त भरत शाह के दाऊद से रिश्ते की खोजबीन कर रही थी.
14 नवंबर को पुलिस ने एक फोन कॉल रिकॉर्ड किया जिसमें संजय दत्त शकील अहमद से बात कर रहे थे कि उन्होंने शकील के लिए एक टी शर्ट खरीदी है.
पुलिस ने 'मुन्नाभाई' और शकील अहमद के बीच हुई एक और बातचीत को रिकॉर्ड किया. इस बार फोन पर संजय दत्त किसी चीज को लेकर बॉस (दाऊद इब्राहिम) से चर्चा करने की बात करते हैं, लेकिन शकील ने इसके बाद संजू बाबा को सार्वजनिक तौर पर इसके बारे में बात करने से बचने के लिए कहा.
सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने भी संजय दत्त को माफी देने की मांगों की निंदा की है. उनका कहना है, 'अगर संजय दत्त ने हथियार और विस्फोटकों के जत्थे के मुंबई लाए जाने के बारे में पहले ही पुलिस को बता दिया होता तो मुंबई ब्लास्ट को टाला जा सकता था.'