महाराष्ट्र में बीजेपी व शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे का हिसाब अब तक नहीं सुलझ सका है. मुंबई में दोनों पार्टियों के बीच 'मातोश्री' में काफी देर तक चली मीटिंग बेनतीजा ही समाप्त हो गई. बीजेपी ने एक बार फिर शिवसेना का प्रस्ताव खारिज कर दिया है.
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने 'मातोश्री' जाकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि बीजेपी कोर कमेटी को शिवसेना का नया फॉर्मूला मंजूर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, शिवसेना ने बीजेपी को 126 सीटों की पेशकश की और अपने पास 155 सीटें रखने की बात कही. बीजेपी ने नए फॉर्मूले को सिरे से खारिज कर दिया. देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि नए प्रस्ताव में बीजेपी को पहले से भी कम सीटें मिल रही थीं.
बहरहाल, रविवार को दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की मीटिंग होने जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में पार्टी कोई नया फॉर्मूले निकाल सकती है, जिससे दोनों के बरसों पुराने गठबंधन पर कोई आंच न आए.