महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के मुद्दे पर फैसले के लिए बीजेपी द्वारा दबाव बनाए जाने के कुछ ही घंटों बाद शिवसेना ने कहा कि वह किसी के दबाव में आकर फैसला नहीं करेगी.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘हम अपने आत्मसम्मान पर कोई समझौता नहीं करेंगे. हमने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और गठबंधन पर चर्चा की. शिवसेना किसी के अल्टीमेटम को नहीं मानती. अंतिम फैसला सिर्फ और सिर्फ उद्धव ठाकरे लेंगे.’
बीजेपी द्वारा शिवसेना को सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत होने या गठबंधन टूटने की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहे जाने के बाद उद्धव ने अपने आवास पर अपने करीबी सहयोगियों की एक आपतकालीन बैठक बुलाई.
गजानन कीर्तिकर, संजय राउत, रामदास कदम, सुभाष देसाई और दिवाकर राउते सहित शिवसेना के कई नेता बैठक में मौजूद थे.
राउत ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उद्धव को बीजेपी के साथ गठबंधन पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है.
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के साथ गठबंधन पर पार्टी प्रमुख जो भी फैसला करेंगे वह अंतिम होगा. वह जो भी फैसला करेंगे उस पर राज्य उनके साथ खड़ा रहेगा.’
बीजेपी का कहना है कि दोनों पार्टियों को राज्य की 135-135 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए जबकि बाकी की 18 सीटें गठबंधन की अन्य पार्टियों को देनी चाहिए. लेकिन शिवसेना ने यह मांग खारिज कर दी है. साल 2009 के चुनाव में बीजेपी ने 119 जबकि शिवसेना ने 169 सीटों पर चुनाव लड़ा था.