मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को ये घोषणा की है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की याद में कोर्ट पूरे हफ्ते दिन में 15 मिनट ज्यादा काम करेगा. मालूम हो कि अब्दुल कलाम का 27 जुलाई को निधन हो गया था.
सोमवार को कलाम की याद में आयोजित शोक सभा में चीफ जस्टिस संजय किशन कौल ने ये घोषणा की. मद्रास हाईकोर्ट 4.45 पर बंद होता है लेकिन मंगलवार से शुक्रवार तक कोर्ट 5 बजे बंद होगा. इस तरह चार दिन में 60 मिनट एक्स्ट्रा काम हो जाएगा.
मद्रास हाईकोर्ट ने ये फैसला करके दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है. कलाम का कहना था कि मेरी मृत्यु पर छुट्टी की घोषणा मत करना बल्कि अगर मुझसे प्यार है तो एक दिन एक्स्ट्रा काम करना.