scorecardresearch
 

NEWSWRAP: पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर का आज अंतिम संस्कार किया गया. लखनऊ में जिस जगह विवेक का अंतिम संस्कार हुआ वहां पर राज्य सरकार के मंत्री बृजेश पाठक और आशुतोष टंडन भी पहुंचे. दोनों मंत्रियों को विवेक तिवारी के गुस्से का सामना करना पड़ा. 

Advertisement
X
मृतक विवेक तिवारी और उनकी पत्नी (क्रेडिट, फेसबुक)
मृतक विवेक तिवारी और उनकी पत्नी (क्रेडिट, फेसबुक)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर का आज अंतिम संस्कार किया गया. लखनऊ में जिस जगह विवेक का अंतिम संस्कार हुआ वहां पर राज्य सरकार के मंत्री बृजेश पाठक और आशुतोष टंडन भी पहुंचे. इस दौरान दोनों ही मंत्रियों को विवेक तिवारी के परिजनों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. हालांकि बृजेश पाठक ने विवेक तिवारी के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.पढ़ें रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1. लखनऊ शूटआउट: विवेक के घर पहुंचे केशव मौर्य की केजरीवाल को नसीहत- इस घटना पर राजनीति न करें

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी विवेक तिवारी के घर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना पर शोक जाहिर किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार इस घटना से दुखी है और पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा इस मामले में फौरन सख्त कार्रवाई की गई ताकि ऐसी घटना फिर से न हो. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नसीहत देते हुए कहा कि इस घटना पर राजनीति न करें. उसके लिए और भी मुद्दे हैं.

Advertisement

2. राहुल का मोदी से सवाल- चहेती कंपनी ILFS को LIC के पैसे से क्यों बचाना चाहते हैं?

राजनीतिक दलों की लड़ाई अब चुनावी रैलियों तक सीमित नहीं रह गई है बल्कि वर्चुअल स्पेस में भी नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने में नहीं चूक रहे हैं. इस कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष एक बाद एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. इस बार उन्होंने PM मोदी पर वित्तीय घोटाले का आरोप लगाया है.

3. UN में भारत का जवाब- सुन ले नया पाकिस्तान, कश्मीर हमारा अभिन्न अंग था और रहेगा

पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए भारत ने पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उसे बेतुका बयान बताया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि पेशावर में 2014 में एक स्कूल पर हमला करने वाले आतंकवादियों को भारत का समर्थन हासिल था.

4. भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर, अंदर सवार थे PoK के प्रधानमंत्री

सीमा पार से आतंकियों की सप्लाई करने वाले पाकिस्तान ने अब हवाई सीमा उल्लंघन करने की भी हिमाकत की है. रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के आसपास एक पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर देखा गया है. यह हेलीकॉप्टर भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए एलओसी के इस पार पहुंचा है.

Advertisement

5. इंदौर में नहीं होगा भारत-इंडीज का वनडे मैच? BCCI-MPCA में विवाद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले वनडे मैच के वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है, क्योंकि मुफ्त पास को लेकर बीसीसीआई और मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ में मतभेद हैं. बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार स्टेडियम की कुल क्षमता में 90 प्रतिशत टिकट सार्वजनिक बिक्री के लिए रखे जाने चाहिए जिसका मतलब है कि राज्य के पास सिर्फ 10 प्रतिशत मुफ्त टिकट बचेंगे.

Advertisement
Advertisement