बेंगलुरु पुलिस ने गुंडागर्दी कम करने के लिए एक नया फंडा निकाला है. पुलिस की नजर में लंबे बाल और टैटू वाले लड़के गुंडे होते हैं. हालांकि ऐसा अनाधिकारिक गाइडलाइन में कहा गया है. बेंगलुरु में जिम में जाने वाले, लंबे स्टाइलिश बाल रखने वाले और टैटू कराकर घूमने वाले यंगस्टर्स की खैर नहीं है.
एक हिंदी अखबार के मुताबिक एसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक कुमार ने कहा, 'हमने हाल के दिनों में ऐसा ही ट्रेंड देखा है. मैंने अपने अधिकारियों से कहा कि वे बार-बार हुड़दंग करने वालों की जांच करें. जांच में पाया गया कि इनमें से 80 फीसदी लड़के यंगस्टर्स हैं. उन्होंने अपनी बॉडी पर टैटू गुदवाया था, बाल कलर कराए थे और उनकी वेल-बिल्ट बॉडी थी.'
अब देखना ये है कि पुलिस के इस रवैये का क्या असर पड़ता है.