दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी अब सुरक्षित नहीं है. गलत तरीके से कार चलाने और गलत दिशा में जाने से रोकने पर एक कार ने कांस्टेबल को टक्कर मार दी. यही नहीं कार चालक कांस्टेबल को 150 मीटर तक घसीटता चला गया. मोतीनगर इलाके में हुआ ये हादसा शनिवार का है.
घटना में घायल कांस्टेबल की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि परिजनों ने कांस्टेबल को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. आरोपी कार चालक शास्त्रीनगर का रहने वाला है और उसका नाम रमन कुमार है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपी घटना के समय शराब के नशे में था और वह लंबे समय से ड्राइवर का काम कर रहा था.