scorecardresearch
 

Helicopter crash: 6 और जवानों के पार्थिव शरीर की हुई पहचान, आज दी जाएगी अंतिम विदाई

हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की जान चली गई थी. अभी तक सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिड्डर के पार्थिव शरीर की पहचान हो पाई थी. अब एयरफोर्स के 4 जवानों की भी पहचान हो गई है. आज इन जवानों को अंतिम विदाई दी जाएगी.

Advertisement
X
तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को ये हादसा हुआ था
तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को ये हादसा हुआ था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8 दिसंबर को हुए हादसे में सीडीएस रावत समेत 13 लोगों की गई थी जान
  • अभी तक सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिड्डर के पार्थिव शरीर की हुई थी पहचान
  • अब 6 जवानों के शवों की हुई पहचान, इसमें वायुसेना के चार जवान भी शामिल

तमिलनाडु में 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले 6 और जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान हो गई है. इसमें एयरफोर्स के चारों जवान भी शामिल हैं. भारतीय सेना के मुताबिक, विंग कमांडर पीएस चौहान, हवलदार प्रदीप ए, लांस नायक बी साई तेजा, हवलदार दास, स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार को इनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपा जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण कुमार की जान बच पाई थी. उनका अभी इलाज चल रहा है. इससे पहले बुधवार शाम तक सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिड्डर के पार्थिव शरीर की पहचान हो पाई थी. उनका शुक्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. 

आज दिल्ली कैंट में दी जाएगी श्रद्धांजलि
भारतीय वायु सेना के मुताबिक, इन जवानों के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग ले जाया जाएगा और उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले दिल्ली कैंट के बेस हॉस्पिटल में पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद परिजनों को इनके पार्थिव शरीर सौंप दिए जाएंगे. भारतीय सेना ने कहा, बाकी पार्थिव शरीरों की पहचान भी जारी है. वायुसेना ने बताया कि IAF के सभी 4 जवानों की पहचान हो चुकी है. 

Advertisement

हेलिकॉप्टर में 14 लोग थे सवार
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की जान चली गई थी. राजनाथ सिंह ने संसद में बताया थाकि सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर ने 11.48 मिनट पर उड़ान भरी थी. इसे वेलिंग्टन में 12:15 बजे लैंड करना था. लेकिन 12.08 बजे ही सुलूर एटीसी से संपर्क कट गया और ये हादसा हो गया था. 

एयरफोर्स ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. एयरफोर्स ने इस हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे की ट्राई सर्विस इंक्वायरी के आदेश दिए हैं. यह जांच एयरमार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में हो रही है. मानवेंद्र सिंह एयरफोर्स की ट्रेनी कमांड के कमांडर हैं और खुद हेलिकॉप्टर पायलट भी हैं.

 

Advertisement
Advertisement