scorecardresearch
 

जादूगोड़ा: यूरेनियम की खान से लीक हो रहा है रेडियोएक्टिव

झारखंड में भारत की सबसे पुरानी और अहम जादूगोड़ा यूरेनियम खान से रेडियोएक्टिव और जहरीले पदार्थ लीक हो रहे हैं. जिससे कारण उस इलाके के लोगों और आसपास की नदियां, जंगल और खेती पर असर पड़ रहा है.

Advertisement
X
झारखंड: जादूगोड़ा यूरेनियम की खान बनी खतरा
झारखंड: जादूगोड़ा यूरेनियम की खान बनी खतरा

वॉशिंगटन स्थित समाचार एजेंसी ने सोमवार को रिपोर्ट जारी कर दावा किया है कि भारत की सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण यूरेनियम खान से रेडियोएक्टिव और जहरीले पदार्थ लीक हो रहे हैं.जिससे उस इलाके के लोग, नदियां, जंगल और खेती पर असर पड़ रहा है.

पूर्वी झारखंड के सिंहभूम जिले में स्थित जादूगोड़ा यूरेनियम की खान पर बनी ये रिपोर्ट अमेरिकी समाचार वेबसाइट पर भी प्रकाशित हुई है. इसमें भारत के परमाणु प्रतिष्ठान पर आरोप लगाया है कि रेडियेशन के खतरे की अनदेखी की गई है.

परमाणु विद्युत उत्पादन में काम आता है यूरेनियम अयस्क
राज्य के स्वामित्व वाली यूरेनियम इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) 1967 से खान का संचालन कर रहा है. इसने प्रति दिन लगभग 1000 टन यूरेनियम अयस्क निकाला गया है. जिसका इस्तेमाल भारत के 20% कच्चे माल की तरह किया गया. हालांकि ये खान सितंबर 2014 से बंद है. यूरेनियम इंडिया लिमिटेड की सीज बढ़ने तक किसी भी प्रकार की गतिविधि पर रोक का फैसला लिया गया था.

Advertisement
Advertisement