राजस्थान के दौसा के किसान गजेंद्र सिंह की मौत पर राजनीतिक नूराकुश्ती जारी है. जांच के नाम पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी अप्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने खड़ी हैं.
गजेंद्र के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग जांचेगी दिल्ली पुलिस
आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली में किसान गजेंद्र सिंह की आत्महत्या का केस अब उलझता जा रहा है. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच उसके कथित सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच भी करेगी.
IPL-8: दिल्ली के खिलाफ MI की पहले बल्लेबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 21वें मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर दिल्ली डेयरडेविल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. दोनों ही टीमों का अभी तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है. मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है.
सुसाइड केस: पुलिस की भूमिका जांचने को आतुर दिल्ली के DM
आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली में गजेंद्र की मौत के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच जांच को लेकर तनातनी बढ़ गई है. नई दिल्ली जिले के डीसीपी और पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने के एसएचओ को नई दिल्ली जिले के डीएम ने एक नया नोटिस भेज दिया है.
इस्लामी कॉलेज ने लड़कियों को दौड़ने से रोका
ऑस्ट्रेलिया के एक इस्लामी कॉलेज ने ‘वर्जिनिटी भंग होने’ की आशंका को लेकर अपनी छात्राओं को रेस में हिस्सा लेने से रोक दिया है. द ऐज अखबार की खबर के अनुसार स्कूल नियामक विक्टोरियन रजिस्ट्रेशन एंड क्वालीफिकेशंस ऑथोरिटी (वीआरक्यूए) यहां के अल-तकवा कॉलेज में लड़कियों को दौड़ में हिस्सा लेने से रोकने के मामले की जांच कर रही है.
सिविल सेवा परीक्षाः डाक से नहीं आएगा कॉल लेटर
संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि सिविल सेवा मेंस परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर इस साल डाक से नहीं भेजा जाएगा. उन्हें यह ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा.
BSNL से रात में कीजिए मुफ्त कॉल
बीएसएनएल ने गुरुवार को अपने लैंडलाइन फोन कारोबार को गति देने के इरादे से रात के समय फिक्स्ड फोन से मोबाइल फोन सहित किसी भी दूरसंचार नेटवर्क पर असीमित संख्या में मुफ्त कॉल करने की सुविधा देने की घोषणा की.
अनिल अंबानी ने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक अनिल अंबानी ने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ दी है और अपने समूह के करीब एक लाख कर्मचारियों से भी स्वेच्छा से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है.