राहुल गांधी केदारनाथ की यात्रा पर हैं. आज वह मुख्यमंत्री हरीश रावत और दूसरे अन्य लोगों के साथ लिंचोलि पहुंचे. यहां वो एसडीआरएफ के कैंप में विश्राम करेंगे. सुबह यहीं से वो बाबा केदार के दर्शन के लिए और 8 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे.
Rahul gandhi at kedarnath yatra, reached lincholi