दिल्ली में मैगी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. मैगी नूडल्स को असुरक्षित पाए जाने पर दिल्ली सरकार ने 15 दिनों के लिए बैन कर दिया है. पढ़ें बुधवार शाम की बड़ी खबरें.
1. दिल्ली में मैगी 15 दिनों के लिए बैन
मैगी नूडल्स में खतरनाक तत्व पाए जाने के मुद्दे को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है. दिल्ली में 15 दिनों के लिए बैन कर दिया गया है. यह बैन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
2. टाइटलर मामले में CBI जवाब तलब
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई यह बताए कि उसने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ क्या कार्रवाई की.
3. 11 भारतीय IS से जुड़े: IB
अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है. भारत की खुफिया एजेंसी आईबी ने कहा है कि अब तक कुल 11 भारतीय IS ज्वाइन कर चुके हैं.
4. लुढ़का नेस्ले का शेयर
नूडल ब्रांड मैगी के सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल के चलते नेस्ले इंडिया के शेयर में बुधवार को 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुई.
5. गैर-हिंदुओं को बिना इजाजत नहीं मिलेगी मंदिर में एंट्री!
गुजरात में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के एक फैसले पर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. ट्रस्ट ने गैर हिंदुओं के लिए सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए इजाजत लेना अनिवार्य कर दिया है.