scorecardresearch
 

अब तक 11 भारतीय आतंकी संगठन IS में हुए शामिल, 5 लड़ रहे हैं युद्ध

अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है. भारत की खुफिया एजेंसी आईबी ने कहा है कि अब तक कुल 11 भारतीय IS ज्वाइन कर चुके हैं. 

Advertisement
X
तेजी से पांव पसार रहा है IS
तेजी से पांव पसार रहा है IS

अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है. भारत की खुफिया एजेंसी आईबी ने कहा है कि अब तक कुल 11 भारतीय IS ज्वाइन कर चुके हैं.  

इन 11 में से महाराष्ट्र के कल्याण के वे 4 युवक भी शामिल हैं, जिसमें से एक अरीब मजीद भारत लौट आया था. अरीब इन दिनों एनआईए की हिरासत में है.

अंग्रेजी अखबार 'मेल टुडे' ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है. आईबी की रिपोर्ट में IS में शामिल होने वाले भारतीयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

इसमें कहा गया है कि IS में शामिल हुए 5 भारतीयों की इराक और सीरिया में चल रहे युद्ध में मौत हो चुकी है, जबकि 5 भारतीय अब भी आतंकी संगठन की ओर से इराक और सीरिया में चल रहे युद्ध में शामिल हैं.

जिन भारतीयों की मौत हो चुकी है, उनमें बेंगलुरु का फैज मसूद, कल्याण का सहीम फारुख टंकी व कर्नाटक में सिमी का पूर्व लीडर अब्दुल कादिर सुल्तान अरमार शामिल हैं. इसके अलावा, पिछले महीने हैदराबाद से पढ़ने के लिए लंदन गया हनीफ वसीम भी सीरिया में मारा जा चुका है.

Advertisement

आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 में से 5 जिंदा भारतीय पिछले कुछ समय से खाड़ी देशों में रह रहे थे. बताया गया है कि वे सभी मूल रूप से दक्षिण भारतीय हैं.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि IS की ओर से लड़ रहे कुछ भारतीय वापस आना चाहते हैं. ये सभी अपने परिवारों के साथ संपर्क में हैं.

बहरहाल, ऐसे युवकों पर आईबी नजर रखे हुए है, ताकि सही वक्त पर उचित कदम उठाया जा सके.

Advertisement
Advertisement