scorecardresearch
 

ललिता कुमारमंगलम बनीं महिला आयोग की नई अध्यक्ष

ललिता कुमारमंगलम राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष नियुक्त की गई हैं. यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को दी.

Advertisement
X
ललिता कुमारमंगलम
ललिता कुमारमंगलम

ललिता कुमारमंगलम राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष नियुक्त की गई हैं. यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को दी.

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बताया, 'मैं ललिता कुमारमंगलम के नाम की घोषणा एनसीडब्ल्यू की नई अध्यक्ष के रूप में कर बेहद खुश हूं.' चेन्नई निवासी कुमारमंगलम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी हैं.

कुमारमंगलम ने नियुक्ति के बाद कहा, 'मुझे महिलाओं के साथ महिलाओं के लिए काम करने का अवसर मिला है इससे खुश हूं.' मेनका ने कहा, 'वे तमिलनाडु से आती हैं और मजबूत बैकग्राउंड से हैं. वो पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहन कुमारमंगलम की बेटी हैं.'

बीजेपी के साथ उनके जुड़ाव के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि मंगलम का पार्टी के साथ जुड़ाव इस अर्थ में है कि वे दो बार चुनाव में खड़ी हुई थीं.

वे 'प्रकृति' नाम से एक एनजीओ भी चलाती हैं. इससे पहले इस पद पर किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को नियुक्त किए जाने की वकालत करने वाली मेनका गांधी ने कहा कि इस पर कोई भी फैसला अनिश्चितता में है.

Advertisement
Advertisement