पृथ्वी शॉ ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट के मैदान पर कदम जमाने शुरू कर दिए हैं. पिछले साल हैरिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में रिकॉर्डतोड़ 546 रनों की पारी खेलकर उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था और अब उसे इस मेहनत का फल मिलता नजर आ रहा है. 14 साल के पृथ्वी के साथ क्रिकेट इक्विपमेंट मैनुफैक्चर कंपनी एसजी ने 36 लाख रुपये की डील की है.
पृथ्वी को एसजी की ओर से 6 साल तक स्पॉन्सरशिप मिलेगी. यह कंपनी सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे क्रिकेटरों के साथ करार कर चुकी है. पृथ्वी इस कंपनी द्वारा साइन किए गए सबसे यंग क्रिकेटर बन गए हैं.
गौरतलब है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के कुछ दिन बाद ही अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी की वजह से पृथ्वी चर्चा में आए थे. तेंदुलकर ने भी हैरिस शील्ड प्रतियोगिता में ही विनोद कांबली के साथ 1988 में 664 रनों की साझेदारी की थी.
एसजी के मार्केटिंग डायरेक्टर पारस आनंद ने बताया कि पृथ्वी उनकी कंपनी द्वारा बनाए गए इक्विपमेंट बीते 3-4 सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं. आनंद के मुताबिक, जब उन्हें पता चला कि पृथ्वी साधारण बैकग्राउंड से हैं, तो उन्होंने यह फैसला लिया. कंपनी इक्विपमेंट्स के अलावा सफर और कोचिंग का खर्च भी उठाएगी.
आनंद यह भी मानते हैं कि पृथ्वी में टीम इंडिया के लिए खेलने की क्षमता है, इस वजह से उन्होंने उनके साथ लंबे वक्त का करार किया है. वहीं पृथ्वी भी इस फैसले से काफी खुश हैं और मानते हैं कि अब वह सिर्फ अपने गेम पर फोकस कर पाएंगे.