मुंबई के बहुचर्चित लखन भैया मर्डर केस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को बरी कर दिया गया है, लेकिन मुंबई सेशन कोर्ट ने 13 पुलिस कर्मियों और 8 सिविलियन सहित 21 लोगों को दोषी करार दिया है.
गौरतलब है कि मुंबई में 11 नवंबर 2006 को लखन भैया का एनकाउंटर अंधेरी में हुआ था. इस मुठभेड़ में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा को मुख्य आरोपी बनाया गया था.
लखन के भाई ने मीडिया के सामने दावा किया था कि उसका भाई मुठभेड़ में नहीं मरा है, बल्कि उसे नवी मुंबई से अगवाकर पहले मुंबई ले जाया गया, बाद में हत्या कर फर्जी मुठभेड़ की कहानी गढ़ी गई.
बाद में लखन के परिजनों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और मामले की जांच हुई. जांच में पुलिस की कहानी गलत साबित हुई, लिहाजा हाईकोर्ट नें डीसीपी की अगुवाई में एसआईटी बनाकर जांच का आदेश दिया था.