scorecardresearch
 

प्रदीप शर्मा की अस्पताल से छुट्टी, ठाणे जेल भेजे गए

विवादास्पद एंकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को आज तड़के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिन्हें सीने में दर्द के कारण शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
X

विवादास्पद एंकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को आज तड़के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिन्हें सीने में दर्द के कारण शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शर्मा को सीने में दर्द और स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानियों के मद्देनजर पिछली रात जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उनकी चिकित्सा जांच करने बाद छुट्टी दे दी और उन्हें ठाणे केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.

अंधेरी के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कल एंकाउंटर स्पेशलिस्ट और पांच अन्य लोगों को 27 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

1984 बैच के आईपीएस अधिकारी, कांस्टेबल रत्नाकर काम्बले और तानाजी देसाई तथा तीन अन्य को सात जनवरी को कथित तौर पर गैंगस्टर डी के राव के कथित सहयोगी राम नारायण की उपनगरीय बरसोवा में 11 नवंबर 2006 को हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जेल प्रशासन से शर्मा को दूसरे सेल में रखने और सुरक्षा का पूरा प्रबंध करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
Advertisement