यूजीसी नेट 2015 की परीक्षा के दौरान व्हाट्स ऐप के जरिए सवाल भेजते हुए एक छात्र को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में नतून बेलियाशामपुर के भगवाबगोला के रिमोन हसन को कथित तौर पर मध्य कोलकाता के एक स्कूल के परीक्षा भवन से यूजीसी नेट के तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान सवालों की तस्वीरें भेजते पकड़ा गया.
अभिनव भारती उच्च विद्यालय की प्राचार्य श्रावणी सामंत ने हसन के खिलाफ शेक्सपीयर सारणी थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
- इनपुट भाषा