scorecardresearch
 

व्हाट्स ऐप्प पर मिला DU कॉलेज का प्रश्नपत्र

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एग्जाम में एक बार फिर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल डीयू को संदेह है कि व्हाट्सऐप्प की मदद से एग्जाम लीक किया गया है.

Advertisement
X
Delhi University
Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एग्जाम में एक बार फिर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल डीयू को संदेह है कि व्हाट्सएप की मदद से एग्जाम लीक किया गया है. यह बात तब सामने आई जब एक संबद्ध कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स के स्मार्टफोन पर जीव विज्ञान के प्रश्न पत्र की तस्वीरें पाई गईं.

श्री गुरू तेगबहादुर खालसा कॉलेज के छह छात्रों को कॉलेज परिसर में उनके फोन में प्रश्न पत्र की तस्वीरों के साथ उस समय पकड़ा गया जब जीव विज्ञान की परीक्षा चल रही थी. एक निरीक्षक ने कहा, ‘निरीक्षकों ने छात्रों को एग्जाम रूम के बाहर मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए देखा. इसकी जांच करने पर यह पाया गया कि उनके पास व्हाट्सऐप्प पर प्रश्नपत्र की तस्वीरें मौजूद हैं.

बहरहाल एसजीटीबी खालसा कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर जसविंदर सिंह ने कहा, ‘हमने इस बारे में पुलिस और डीयू की केन्द्रीय परीक्षा शाखा को जानकारी दे दी है. यह अनुचित तरीके अपनाने का मामला है. हम स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं आयोजित करने में विश्वास रखते हैं.’ हालांकि सिंह ने इस बारे में टिप्पणी नहीं की कि परीक्षा फिर से होगी या नहीं.

Advertisement

इस बीच, मौरिस नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में एक शिकायत मिली है लेकिन अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. प्रशासन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इसकी जांच करेगा.

Advertisement
Advertisement