scorecardresearch
 

प्याज की बढ़ती कीमतों पर बोले केसी त्यागी- सरकार को उठाने चाहिए कदम

देश भर में प्याज की कीमतें बढ़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि इससे निपटने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए.

Advertisement
X
देशभर में बढ़े प्याज़ के दाम (फोटो: PTI)
देशभर में बढ़े प्याज़ के दाम (फोटो: PTI)

देश भर में प्याज की कीमतें बढ़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि इससे निपटने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए.

केसी त्यागी ने कहा है कि सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए. आम उपभोक्ताओं की परेशानी को दूर करना चाहिए. केसी त्यागी का कहना है कि पहले प्याज जब रसोई में कटते थे, तब आंसू आते थे. अब जब प्याज खरीदे जा रहे हैं तो आंसू आ रहे हैं. हालात में काफी फर्क आ गया है.

उनका कहना है कि नमक और प्याज आम आदमी की जरूरी चीज है. जब प्याज की कीमतें आसमान छू लेंगी तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाएगा. केसी त्यागी ने कहा कि उन्होंने सरकार से विशेष अनुरोध है कि आम आदमी की जिंदगी और खराब ना हो, इसलिए प्याज के दामों को काबू में करना चाहिए. दिल्ली सरकार ने भी 20 रुपये किलो के हिसाब से प्याज बेचने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

केसी त्यागी का कहना है कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार, उपभोक्ता और विभिन्न संस्थाओं को मिलकर ऐसा मैकेनिज्म बनाना चाहिए, जिससे आम आदमी को दिक्कत ना हो. केंद्र सरकार को संबंधित मंत्रियों और व्यापारियों से बातचीत करनी चाहिए.

वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर केसी त्यागी का कहना है कि वो सऊदी अरब में हुए ड्रोन हमले को इसके लिए जिम्मेदार मानते हैं. केसी त्यागी को उम्मीद है कि सरकार इस पर जल्द नियंत्रण हासिल कर लेगी.

Advertisement
Advertisement