कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल पर तंज कसने के बाद सिब्बल ने यौन उत्पीड़न मामले में फंसे बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को लेकर कटाक्ष किए हैं. सिब्बल ने कहा कि क्या मोदी से पूछ सकते हैं कि यदि स्वामी चिन्मयानंद कांग्रेसी होते तो क्या होता?
सिब्बल ने ट्वीट किया, 'मोदी जी क्या मैं पूछ सकता हूं. यदि स्वामी चिन्मयानंद कांग्रेस के नेता होते तो क्या होता? मेरा अनुमानः 1. अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका होता, 2. बीजेपी पार्टी से निलंबन की मांग करती.' सिब्बल अपने ट्वीट में मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि मीडिया पूछता कि 'द नेशन वांट टू नो.'
Modiji may I ask :
What would have happened to Swami Chinmayanand by now if had been a Congressman ?
My guess :
1) Would have been arrested
2) The BJP demanded suspension from party
3) Godi media headline “ The Nation wants to know “
4) You would have spoken by now
Right ?
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 15, 2019
बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद मामले में पीड़ित छात्रा ने स्वामी पर कई आरोप लगाए हैं. उसने आरोप लगाया कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसका नहाते वक्त वीडियो बनाया था. स्वामी की गलती की वजह से ही लोगों ने उससे रंगदारी की मांग की थी. छात्रा ने इस मामले में जांच कर रही एसआईटी टीम को कुल 43 वीडियो सौंपे हैं, जिसमें पीड़ित लड़की के मुताबिक स्वामी चिन्मयानंद की काली करतूतों का सारा सबूत बंद है.
पीड़ित लड़की के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि सबूतों में से कुछ आपत्तिजनक वीडियो गायब कर दिए गए हैं, इसलिए उनकी मांग है कि स्वामी के खिलाफ चल रहे मामलों में दुष्कर्म के साक्ष्यों को नष्ट करने की धाराएं भी बढ़ाई जाएं. छात्रा और उसके पिता ने एसआईटी की जांच पर पूरा भरोसा जताया है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इस पूरे मामले में सभी सबूत जुटाने और संबंधित लोगों से पूछताछ करने के बाद अपनी रिपोर्ट 23 सितंबर को हाई कोर्ट में सौंपेगी. बताया जा रहा है जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद छात्रा के धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कराए जा सकते हैं, जिसके बाद कोर्ट के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.